पटवारी के अध्यक्ष बनने से युवाओं में होगा ऊर्जा का संचार : शर्मा

कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर मिष्ठान वितरण कर जताई खुशी
सिंगार को नेता प्रतिपक्ष एवं कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर दी बधाई

भिण्ड, 17 दिसम्बर। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे के निर्देशानुसार एवं सोनिया गांधी, राहुल गांधी की मंशा के अनुसार युवा नेता जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार व उपनेता विधानसभा हेमंत कटारे के बनाए जाने पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं श्योपुर जिला संगठन प्रभारी रामहरी शर्मा ने मेहगांव में मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया एवं केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रामहरी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा तथा कांग्रेस की नीति और नीतियों का प्रचार जन जन पहुंचेगा। बधाई देने वालों में प्रदेश महामंत्री रामहरी शर्मा के अलावा जबर सिंह कुशवाहा, सरदार सिंह गुर्जर, रमेश कांकर, डॉ. बृजेश मौर्य, वकील सिंह भदौरिया, संदीप शर्मा, नंदकिशोर राठौर, बंटी कुशवाह, प्रेमसिंह सकवार, संजय जैन, स्नेहलता जैन, अजमेर सिंह गुर्जर, कमलेश कौरव, मनीष शिवहरे, गिरीश दण्डोतिया इत्यादि प्रमुख हैं।

हेमंत के उपनेता प्रतिपक्ष बनने पर बांटी मिठाई

अटेर विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे को विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर मेहगांव के भिण्ड रोड तिराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने आतिशबाजी चलाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की।