दो घरों से एक लाख से अधिक के गहने चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 07 दिसम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत दो घरों से अज्ञात चोर एक लाग से अधिक के गहने चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी जितेन्द्र पुत्र उत्तम यादव उम्र 32 साल निवासी गुरमानी मोहल्ला मौ ने पुलिस को बताया कि गत एक दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था, इस दौरान अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में 42 हजार रुपए कीमती सोने चांदी के गहने चुरा ले गया। वहीं दूसरे फरियादी शाहिल पुत्र इस्लाम राईन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र.14 नया बस स्टैण्ड मौ ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर में वह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया था, तभी कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे 60 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने चुरा ले गया।