अवैध परिवहन या बिना पीओएस की रशीद के वितरण पर होगी कार्रवाई
भिण्ड, 06 दिसम्बर। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सरकारी नगद विक्रय केन्द्रों पर किसानों को उनके रकबे के आधार पर उर्वरक प्रदाय किया जा रहा है। वितरण में पारदर्शिता रहे इसके लिए उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने डीएमओ को निर्देशित किया है कि सरकारी विक्रय केन्द्रों को उर्वरक प्रदाय और वितरण उपरांत पीओएस मशीन की जानकारी प्रदाय करें। रात्रि के समय गोदाम से अवैध परिवहन या किसानों को बिना पीओएस की रसीद के वितरण संज्ञान में आता है तब संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जिले के किसान भाई सहकारी समितियों से उधार पर उर्वरक का अपनी जमीन की लिमिट के आधार पर खाद का उठाव करें और शासकीय योजना का लाभ उठाएं। जिले में किसानों की जरुरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है किसान भाई शांति पूर्वक खाद का उठाव करें।