दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, आठ लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 05 दिसम्बर। जिले के शहर कोतवाली, गोहद चौराहा, मौ, देहात एवं अटेर थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपार्ट आरोपी चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को प्रधान पुत्र गर्वद आदिवासी उम्र 64 साल निवासी वार्ड क्र.चार सिंगलपुरा भीम नगर भिण्ड, हाल आवास कॉलोनी रतनूपुरा ने सूचना दी कि रविवार की रात्रि में उसका पुत्र कमलबाबू आदिवासी उम्र 18 साल बाईपास रोड से पैदल कहीं जा रहा था, तभी शिवदूत ट्रेवल्स के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी पवन पुत्र रतन सिंह जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम हरगोविन्दपुरा ने बताया कि गत 13 नवंबर को उसका भाई इन्द्रवीर सिंह जाटव उम्र 32 साल पैदल कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर शराब के ठेके के आगे पंचर की दुकान के पास लोडिंग वाहन क्र. एम.पी.07 एल.1791 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के लोडिंग वाहन के चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे फरियादी गोविन्द पुत्र शिवराज तोमर उम्र 19 साल निवासी ग्राम छीमका ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को वह अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर गिर्राज मिष्ठान भण्डार के पास स्वराज ट्रेक्टर क्र. एम.पी.07 जेड.एच.5205 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार में टक्कर मार दी, जिससे मैं व मेरा दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मौ थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह गुर्जर ने बताया कि गत 10 नवंबर को मौ-गोहद रोड पर माहौर के मकान के सामने झाकरी में ऑटो चालक फैरन पुत्र लटूरी माहौर निवासी जरैना थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर ने तेजी व लापरवाही से ऑटो चलाकर मोटर साइकिल से जा रहे मलेश पुत्र बाबूलाल श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम डिरमन पाली गोहद को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद ऑटो चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
देहात थाना पुलिस को फरियादी मुकेश पुत्र रामअवतार सिंह यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम दीनपुरा ने बताया कि सोमवार की शाम को वह अपनी मारूति बेन क्र. यू.पी.75 ए.ए.2958 में सवार होकर अपने घर जा रहा था, तभी शैल रॉयल गार्डन के सामने भिण्ड-इटावा रोड पर कार क्र.एम.पी.30 सी.7059 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मेरी कार में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पता में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उधर अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम प्रतापपुरा पुलिया के पास बोलेरो एवं कार में भिडन्त हो गई। जिसमें फरियादी हनुमंत पुत्र हरिओम बघेल निवासी ग्राम जम्होरा ने पुलिस के बताया कि सोमवार की सुबह वह अपनी कार क्र. यू.पी.75 आर.8887 में सवार होकर कहीं जा रहा था तभी बुलेरो वाहन क्र. एम.पी.30 सी.6472 के चालक तेजी व लापरवाही चलाते हुए उसकी कार में टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बुलेरो वाहन के चालक फरियादी अमित पुत्र प्रयाग नारायण द्विवेदी उम्र 38 साल निवाही जमरेही अब्बल, जिला जालौन उप्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 279, 337, 427 भादंवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।