युवक को चाय में जहर मिलाकर पिलाया, हुई मौत

जांच के बाद परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 30 नवम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.पांच गोहद में युवक को चाय में जहर पिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद उसके परिवार के पांच आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 328, 120बी भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
उपनिरीक्षक हरीसिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्र.पांच गोहद निवासी शब्बीर पुत्र सहजाद खान उम्र 32 साल को गत 12 अक्टूबर को जहरीला पदार्थ पीने से गंभीर हालत में उसे ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां युवक ने अपना दम ताड दिया थाना पुलिस इस मामले में थाना कंपू से मर्ग डायरी प्राप्त होने पर प्रकरण विवेचना में लिया था, विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त युवक को उसके परिवार के ही लोगों ने चाय में जहर मिलाकर पिला दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपीगण नाजिम खान, भिन्डो उर्फ वामनी, रानी, तमन्ना एवं कुतुब खान निवासी वार्ड क्र.पांच गोहद के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।