10 दिसंबर शाम छह बजे तक भारी वाहन बंद, हल्के वाहन चलेंगे
भिण्ड, 26 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने आमजन की जानमाल की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसाधारण को सूचित कर कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.719 ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग में स्थित क्वारी नदी पर निर्मित सेतु का मरम्मत एवं संधारण कार्य करने हेतु पुल पर से यातायात की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनों के आवागमन को 27 नवंबर सुबह सात बजे से 10 दिसंबर शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित किया है एवं हल्के वाहनों का आवागमन यथावत रहेगा।
संभागीय अभियंता मप्र सडक विकास निगम ग्वालियर ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 719 (ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मार्ग) के 96 किमी में स्थित क्वारी नदी पर निर्मित सेतु लगभग 65 वर्ष पुराना है। उक्त सेतु पर वाहन आवागमन के दौरान अधिक कंपन होने के कारण तकनीकी परीक्षण मोबाईल ब्रिज इंस्पेक्शन यूनिट के माध्यम से कराया जाने के उपरांत उक्त सेतु का मरम्मत एवं संधारण कार्य करने हेतु पुल पर से यातायात की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी वाहनों के आवागमन को 27 नवंबर को सुबह सात बजे से 10 दिसंबर शाम छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित किए जाने हेतु अनुरोध किया है। उक्त अवधि में परिवर्तित मार्ग इटावा से भिण्ड की ओर आने वाले वाहन फूफ से ऊमरी-भिण्ड अथवा फूफ से सुरपुरा-प्रतापपुरा-भिण्ड की ओर जाएंगे एवं भिण्ड से इटावा की ओर जाने वाले वाहन भिण्ड-ऊमरी-कनावर-फूफ अथवा भिण्ड-प्रतापपुरा-सुरपुरा-फूफ की ओर होते हुए जाएंगे।