भिण्ड, 26 नवम्बर। भिण्ड जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा में हुए चुनाव की मतगणना संपन्न कराने के लिए गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्र्जवर का प्रशिक्षण 27 नवंबर को शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को ईटीपीबीएस की मतगणना, डाक मतपत्र की गणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों के गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्र्जवर का प्रशिक्षण 27 नवंबर को शा. एमजेएस महाविद्याालय भिण्ड के कक्ष क्र. एक, दो, तीन (नवीन भवन) में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 29 को
भिण्ड। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भधारण एवं प्रसवपूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन 29 नवंबर को दोपहर दो बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जाएगा। बैठक से संबंधित समिति सदस्यों को निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।