निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत

भिण्ड, 26 नवम्बर। शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराई गई गर्भवती महिला की दौराने इलाज मौत हो गई। परिजनों के आरोप के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण में मर्ग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कलियान पुत्र बाबूलाल जाटव निवासी ग्राम आमयन ने शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि मृतिका रीना पत्नी राहुल जाटव निवासी ग्राम गुजरक थाना भारौली उसकी रिश्तेदार है। वह गर्भवती थी, उसे शनिवार को अपरान्ह शहर के जिला अस्पताल के सामने स्थित जेएएम प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान शनिवार की शाम करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।