चोरी की बारदात के दौरान दुकान में मोबाइल छोड गया था चोर
भिण्ड, 26 नवम्बर। लहार बस स्टेण्ड के पास स्थित बांके तुगनायक की प्रोवीजन स्टोर, रोशन काजी की मीट भण्डार, राघवेन्द्र विश्वकर्मा किराना स्टोर सहित अन्य दुकानों के ताले चटका कर दुकानों के अंदर रखी गुल्लक से करीब 15 हजार रुपए नगदी, पंखा, तराजू बांट समेट कर ले जाने वाले आरोपी युवक को लहार पुलिस ने दबोच कर उससे माल भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गत गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि में एक युवक ने शराब के नशे में लहार बस स्टेण्ड पर पांच दुकानों के एक साथ ताले चटका दिए और दुकानों से कुल एक लाख रुपए का माल चोरी कर ले गया। लेकिन चोरी की बारदात के दौरान उक्त युवक नशे की हालत में एक प्रोवीजन स्टोर की दुकान में अपना मोबाइल छोड गया। लहार पुलिस ने इसी आधार पर युवक को दबोच लिया और पूछताछ की, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी गया माल जब्त कर लिया है। चोर की पहचान शिवम पुत्र लालता प्रसाद विश्वकर्मा निवासी वार्ड क्र.नौ के रूप में हुई है।