पति सहित तीन के खिलाफ दहेज एक्ट का मामला

भिण्ड, 26 नवम्बर। जिले के महिला थाना पुलिस ने शहर के वार्ड क्र.11 स्थित महावीर नगर निवासी विवाहिता की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन ससुरालीजनों के खिलाफ प्रताडना एवं दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रजनी पत्नी गोलू राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी महावीर नगर वार्ड क्र.11 भिण्ड ने महिला थाना पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन पति गोलू राठौर तथा जयराम एवं रामादेवी निवासी महावीर नगर विगत करीब छह महिने से उसे दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित कर गाली-गलौच किया करते थे। साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसी वजह से वह पिछले दिनों से अपने मायके मदन पुरा थाना बरोही जाकर रहने लगी। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर शनिवार को उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 323,294, 506, 34 भादंवि एवं 3/4 दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।