आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को दिया नोटिस
अनुपस्थित शिक्षक को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनाए जाने पर समूह संचालक को नोटिस
भिण्ड, 25 नवम्बर। एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय ने शनिवार को आंगनबाडी केन्द्र सिहुंडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी में बच्चे अनुपस्थित पाए जाने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी करने निर्देश दिए।
एसडीएम मालवीय ने शा. प्राथमिक विद्यालय सिहुंडा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित एक शिक्षक को नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने मिड-डे-मील का निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया। जिसमें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनाऐ जाने पर समूह संचालक को नोटिस जारी करने निर्देश दिए।