करंट लगने से प्रौढ का हाथ कटा

जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 23 नवम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानहढ में गलत जानकारी देने पर विद्युत करंट लगने से प्रौढ व्यक्ति का हाथ कट गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 338, 267 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मंगल सिंह पुत्र सोबरन सिंह नरवरिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम अरेले का पुरा ने पुलिस को बताया कि गत 11 जून को वह ग्राम माहनड में आरोपी प्रधान सिंह भदौरिया के ट्यूबवैल पर लाइट ठीक करने गया था, किंतु आरोपी ने गलत जानकारी दी कि विद्युत लाइन कटी है, जिससे बिजली ठीक करते समय मुझे बुरी तरह से करंट लगा और मेरा एक हाथ कट गया। पुलिस ने आवेदन पर जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।