दबोह में आज मनेगा बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव, होगी महाआरती

भिण्ड, 22 नवम्बर। हारे का सहारा बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव 23 नवंबर को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ दबोह नगर की समाजसेवी संस्था मुरली मनोहर सेवा मण्डल व नगर वासियों के सहयोग से कोंच रोड स्तिथ गल्ला मण्डी कार्यालय के आगे मनाया जाएगा। जिसमें बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा, साथ ही उनके दरबार को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया जाएगा। इसके पश्चात बाद शाम सात बजे बाबा की महाआरती की जाएगी, जिसमे बाबा को तरह-तरह की मिठाइयों का भोग लगाया जाएगा एवं जन्मोत्सव परे केक भी काटा जाएगा। उसके बाद आयोजित भण्डारे में हजारों श्रृद्धालुओं को भण्डारा प्रसादी वितरण की जाएगी। मुरली मनोहर सेवा मण्डल के पदाधिकारियों ने सभी श्रृद्धालु, नगरवासी व श्याम प्रेमी बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा श्याम की पुण्य आरती व भण्डारा ग्रहण करने की अपील की है।