भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने की आरती
भिण्ड, 21 नवम्बर। दंदरौआ सरकार के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज की अध्यक्षता में संचालित मां सरस्वती सामाजिक एवं धार्मिक रामलीला कला मण्डल मेहगांव द्वारा नगर में आयोजित हो रही रामलीला में मंगलवार को रामजन्म की लीला का भव्य आयोजन किया गया।
रामलीला का शुभारंभ भगवान गणेशजी की आरती के साथ हुआ। आरती जिला उपाध्यक्ष भाजपा उपेन्द्र सिंह भदौरिया रज्जन भैया मानहड द्वारा की गई। उसके बाद अवध नरेश महाराज दशरथ पुत्र प्राप्ति की कामना के साथ गुरू वशिष्ठ के पास जाकर अपनी व्यथा सुनाते हैं, तब गुरू वशिष्ठ उन्हें समझाकर श्रंगी ऋषि के आचार्यत्व में पुत्रेष्ठि यज्ञ का आयोजन कराते हैं, तब अग्निदेव प्रकट होकर हव्य देते हैं और महाराज के घर में परमात्मा के अंशों सहित अवतार होता है। चारों पुत्रों के नामकरण के बाद गुरुकुल में विद्या प्राप्ति करते हैं। उधर राक्षसों के बढ़ रहे अत्याचार से व्यथित होकर महामुनि विश्वामित्र महाराज दशरथ राम लक्ष्मण को मांगकर ले जाते हैं। दोनों राजकुमार, ताडिका सुबाहु सहित अन्य राक्षसों का बध कर उन्हें मुक्ति प्रदान करते हैं। विश्वामित्र के साथ दोनों राजकुमार जनकपुर के लिए प्रस्थान करते हैं। रास्ते में प्रभु अहिल्या का उद्धार कर जनकपुर के लिए प्रस्थान करते हैं, गंगा स्पान के पश्चात प्रभु जनकपुर पहुंचते हैं। कलाकारों द्वारा अदभुत रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए नगर के लोगों में अलग ही उत्सुकता है।