हमें गौवंश के संरक्षण पर ध्यान देना होगा : चतुर्वेदी

मंशापूर्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर हुआ पांच कुण्डीय महायज्ञ

भिण्ड, 21 नवम्बर। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर सोमवार को मंशापूर्ण गौशाला भिण्ड में पांच कुण्डीय महायज्ञ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गौशाला के संचालक एवं केन्द्र प्रमुख जिला रोजगार सृजन केन्द्र स्वावलंबी भारत अभियान विपिन चतुर्वेदी ने अपनी कविता- हर घर में गौ मां की सेवा, पशुधन का हो पालन। दूध, दही, घी, मट्ठा, लस्सी, हर घर में हो सेवन।। स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे, भाव जगाना। गौ पालन से खुशहाली हमें गांव में लाना है।। के माध्यम कहा कि हमें गौवंश के संरक्षण पर ध्यान देना होगा एवं समाज में जागरुकता पैदा करनी होगी, उसके लिए हमें कई त्योहारों को प्रचलन में लाना होगा। विशेष रूप से गोपाष्टमी का त्योहार अति महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में समाज धूमधाम से मनाएं, उसके लिए प्रयास करना होगा। दीपावली, होली एवं कई अन्य बडे त्योहार जितनी धूमधाम से मनाते हैं, उसी तरह से समाज गोपाष्टमी का त्योहार हर वर्ष मनाएं, उसके लिए समाज में यह जागरुकता पैदा करनी होगी, उसके लिए हम सबके सहयोग से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला गौ सेवा कार्य प्रमुख दाताराम बघेल, स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक रिपुदमन भदौरिया, जिला संपर्क प्रमुख सुरेश शर्मा, स्वावलंबी भारत अभियान के जिला मीडिया प्रभारी पंकज यादव, स्वदेश के पत्रकार अनिल शर्मा, स्वावलंबी भारत अभियान के पूर्णकालिक दीपक गुप्ता सहित कई गौ सेवक उपस्थित रहे।