भिण्ड, 21 नवम्बर। चंबल संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के प्रतिवेदन पर शा. कन्या महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक राहुल शर्मा को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कलेक्ट्रट कार्यालय जिला भिण्ड में नियत किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल शर्मा को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नौ-अटेर के सेक्टर क्र.12 किशूपुरा का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके द्वारा सेक्टर अधिकारी के दायित्व निर्वहन में बरती गई लापरवाही के कारण 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान की प्रक्रिया दूषित हुई इस कारण आयोग द्वारा 21 नवंबर को पुनर्मतदान कराया गया।
कार्यकर्ताओं से मिले कांग्रेस प्रत्याशी देसाई
मौ। गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने गत दिवस मौ के कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव से संबंधी बिन्दुओं पर चर्चा की। साथ ही चुनाव कार्य में सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं, मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।