भिण्ड, 21 नवम्बर। समाजिक कुरीति बाल विवाह के विरोध में वातावरण निर्माण के उद्देश्य से देवउठनी ग्यारस से विवाह महुर्त के अवसरों को केन्द्रित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रति वर्ष जागरुकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में देवउठनी ग्यारस 2023 विवाह महुर्त के अवसर पर बाल-विवाह रोकने हेतु जिला एवं खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। गठित समितयां बाल विवाह के प्रकरण पाए जाने पर बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार कानूनी कार्रवाई करेंगी।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बाल-विवाह रोकने हेतु एवं उन पर कार्रवाई किए जाने हेतु जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय समितियां गठित कर दी हंै। जिसके तहत जिला-स्तरीय मॉनीटरिंग समिति में अपर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड को शामिल किया है। इसी प्रकार खण्ड स्तरीय समिति भिण्ड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड सीएसपी भिण्ड, तहसीलदार भिण्ड, सिविल सर्जन भिण्ड, सीईओ जनपद भिण्ड, प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिण्ड शहरी एवं परियोजना अधिकारी एबावि भिण्ड ग्रामीण समिति में शामिल किया गया है।
खण्ड स्तरीय समिति गोहद में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद, एसडीओपी गोहद, नायब तहसीलदार गोहद, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गोहद, सीईओ जनपद गोहद, परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना गोहद एवं परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना मौ, खण्ड स्तरीय समिति मेहगांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव, एसडीओपी मेहगांव, तहसीलदार मेहगांव, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेहगांव, सीईओ जनपद मेहगांव, परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना मेहगांव एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना मेहगांव शामिल हैं। खण्ड स्तरीय समिति अटेर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर, एसडीओपी अटेर, तहसीलदार अटेर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अटेर, सीईओ जनपद अटेर, परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना अटेर एवं परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना बरोही को शामिल किया गया है। खण्ड स्तरीय समिति लहार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार, एसडीओपी लहार, तहसीलदार लहार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी लहार, सीईओ जनपद लहार, परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना लहार, खण्ड सतरीय समिति रौन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार, एसडीओपी लहार, तहसीलदार रौन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रौन, सीईओ जनपद रौन, परियोजना अधिकारी एबावि परियोजना रौन शामिल हैं।