दो आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भिण्ड, 21 नवम्बर। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मौजीपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो आरोपियों ने प्रौढ व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 323, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रायसिंह पुत्र रामेश्वर दयाल जाटव उम्र 58 साल निवासी ग्राम मौजीपुरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में जमीनी विवाद को लेकर आरोपी रामसेवक जाटव एवं प्रेमसिंह जाटव ने उसे गांव में ईजेएस स्कूल के पास घेर लिया और मारपीट करने लगे, जब फरियादी ने विरोध किया तो आरोपियों उसे जान से मारने की नीयत से कट्टे गोली मार दी, जो उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।