मतदान करने के बाद लोग अपने क्षेत्र में ही रहें, बिना कारण जिले में भ्रमण नहीं करें : एसपी

सीएपीएफ की 26 कंपनी शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात, चार हजार से अधिक जवान सुरक्षा और शांतिपूर्ण मतदान के लिए रहेंगे तैनात
पांच पुलिस राजपत्रित अधिकारी अतिरिक्त रूप से तैनात, अटेर विधानसभा के लिए एक अतिरिक्त आईपीएस रहेंगे, जिले में 1243 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी

भिण्ड, 16 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चार हजार से अधिक जवान मतदान केन्द्र और सुरक्षा में तैनात रहेंगे। जिले में 26 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स, 1200 से अधिक पुलिस बल, 950 होम गार्ड के जवान तैनात किए गए है। इसके साथ ही जिले में पुलिस के पांच अतिरिक्त राजपत्रित अधिकारी और अटेर विधानसभा के लिए एक आईपीएस अधिकारी अतिरिक्त रूप से उपलब्ध रहेंगे।
एसपी डॉ. यादव ने जिले के मतदाता से अपील की है कि मतदान के बाद सभी मतदाता अपने क्षेत्र में ही रहे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपना योगदान दें। मतदान के दौरान अपने साथ वैध दस्तावेज रखें और मतदान करें। जिला प्रशासन द्वारा इन मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके इसके लिए प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। 1243 मतदान केन्द्रों पर वैबकास्टिंग की जाऐगी। इसके साथ ही 178 सेक्टर अधिकारी एवं 178 थाना मोबाइल दल गठित किए गए हैं। जिसमें 10 मतदान केन्द्रों पर एक सेक्टर अधिकारी और एक थाना मोबाईल रहेंगे जोकि किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे। जिले में 26 दल सीएपीएफ बल के तैनात रहेंगे।