जिले में शांति व्यवस्था और पारदर्शिता के साथ चुनाव और आम जनता मतदाता में विश्वास बनाए रखने के लिए कडे कदम उठाए
भिण्ड, 16 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु काननू व्यवस्था की दृष्टि से भिण्ड जिला अंतर्गत 31 अगस्त से 16 नवंबर तक 330 आदतन अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर ऐसे आरोपी जिला बदर और थाना हाजिरी के आदेश जारी कर कठोर कारवाई की है। जिले में निष्पक्ष पर पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने के लिए और जिले में भयमुक्त, वातावरण में चुनाव कराने के लिए थाना हाजिरी, जिला बदर और अन्य कर्रवाई की गई है।
एक अपराधी को थाना हाजिरी के आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु काननू व्यवस्था की दृष्टि से भिण्ड जिला के एक आदतन अपराधी जीतेश उर्फ करू पुत्र अजय मिश्रा निवासी गोअरखुर्द थाना पावई जिला भिण्ड के विरुद्ध एक माह थाना हाजिरी की कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किए। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर ऐसे एक आरोपी को भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शिता वातावरण में चुनाव कराने के लिए एक माह थाना हाजिरी के साथ जिले से बिना सूचना के बाहर नहीं जाएंगे।