रतनगढ धाम में भाईदूज पर हर वर्ष लगता है विशाल लक्खी मेला
भिण्ड, 16 नवम्बर। दबोह से कुछ ही दूरी पर दतिया जिले में स्थित रतनगढ माता मन्दिर पर भाईदूज के मौके पर लक्खी मेले में प्रति वर्ष की तरह लाखों श्रृद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने का सिलसिला 13 नवंबर की सुबह से ही शुरू हो गया था। जिसके चलते दबोह से गुजरकर उत्तर प्रदेश के कानपुर, उरई, कोंच, झांसी, चिरगांव, छतरपुर समेत अन्य कई स्थानों और अंचल के लाखों श्रृद्धालु मां रतनगढ माता के दर्शन के लिए उनके दरबार में पहुंचते हैं।
मंगलवार को शाम चार बजे से दबोह नगर में लगातार आठ वर्षों से कई भण्डारे व दीन-दुखियों और गरीबों की सेवा करने वाले सामाजिक संगठन मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा नगर में प्रमुख तिराहा कोंच रोड पर पण्डाल लगाकर लाखों श्रृद्धालुओं के लिए भण्डारा लगाया गया। जिसमें उनके लिए चाय, पानी, नाश्ता, भोजन, दवा आदि की व्यवस्था की गई। रतनगढ माता के मेले के चलते 13 व 14 नवंबर की शाम से दबोह मुख्य मार्ग पर माता के भक्तों का कारवां लाखों की संख्या में नजर आता दिखा। जिसके लिए नगर के मुख्य तिराहे कोंच रोड पर मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा नौवां भव्य विशाल भण्डारा लगाया गया था। जैसा की आप सभी को ज्ञात है कि नगर के सामाजिक संगठन मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा यह पहला भण्डारा नहीं है, इससे पहले भी मण्डल के द्वारा नवरात्रि के समय मां रणकौशला देवी मन्दिर जाने श्रृद्धालुओं के लिए भण्डारा, नवरात्रि पर नवमी के दिन मां रणकौशला देवी मन्दिर परिसर में विशाल भण्डारा, बेसहारा व गरीबों की मदद, मतदाता जागरुकता अभियान आदि कार्यक्रम भी किए जा चुके हैं।
मुरली मनोहर सेवा मण्डल से अर्पित गुप्ता ने बताया कि मां रतनगढ वाली की कृपा से यह नौवां विशाल भण्डारा सफलता पूर्वक बुधवार की अल सुबह संपन्न हुआ। आगामी दसवें भण्डारे को काफी विशाल रूप दिया जाएगा और यह भण्डारा माता रानी की कृपा से निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस भण्डारे में मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा पिछली बार किए गए भण्डारे से लगभग 50 फीसदी अधिक श्रृद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इसी के साथ इस विशाल भण्डारे में मण्डल से हिमांशु गुप्ता, रोहित गुप्ता, मोहित गोस्वामी, टिंकू कुरेले, संजय गुप्ता, रवि गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, शिवा गुप्ता, परमाल गुर्जर, संजय गुर्जर, पंकज गुप्ता, सुधांशु मुदगल, विकास दुबे, हरिश्चंद्र पाण्डेय, दिलीप नायक, अजय त्रिपाठी, पंकज शर्मा, रविन्द्र शर्मा, कुंजबिहारी कौरव, बीपी बौद्ध, शशि बुधौलिया, गोपाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राधे अग्रवाल, गोलू गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, विंकु गुप्ता, अंकित खरे, संजय सोनी, मनीष गुप्ता, अंशुल गुप्ता, चिराग गुप्ता, राजभुवन यादव, सुरेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, हिमांशु पटेल, गोपाल अग्रवाल, सोनू मैथाने आदि लोगों ने सहयोग किया।
नगर परिषद ने भी व्यवस्था में किया सहयोग
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में नगर परिषद दबोह द्वारा नगर के मार्गों पर भण्डारे को मद्देनजर रखते हुए नगर में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पानी टैंकर आदि व्यवस्थाएं काफी अच्छी तरीके से सम्हाली गई।
प्रशासनिक व्यवस्था रही चुस्त-दुरुस्त
विशाल भण्डारे के दौरान नगर दबोह थाना निरीक्षक परमानंद शर्मा व उप निरीक्षक देवेन्द्र राठौर ने व्यवस्था में मोर्चा सम्हाला। जिसके चलते प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही और लगातार पुलिसिंग व्यवस्था के चलते कोई हताहत भी नहीं हुई। जिसके लिए मएडल ने उन्हे धन्यवाद दिया है।