रघुनाथ जी मन्दिर खनेता में हुआ अन्नकूट का आयोजन
भिण्ड, 14 नवम्बर। दीपावली पर्व के बाद आने वाली गोवर्धन पूजा जिलेभर में धूमधाम से हुई। इस अवसर पर लोगों ने अपने-अपने घरों में गोबर से देवताओं की बस्ती निर्माण किया, तत्पश्चात विधि-विधान से उनका पूजन किया गया। वहीं मन्दिरों में सुबह से ही भक्त पूजा एवं दर्शन करने हेतु पहुंचे। उधर दंदरौआ धाम में भी महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने गोवर्धन की पूजा कर क्षेत्र में सुख एवं शांति की कामना की।
वहीं जिले प्रसिद्ध रघुनाथ जी का मन्दिर खनेता धाम में गोवर्धन पूजा के अवसर पर अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज ने 56 भोग एवं अन्नकूट से भगवान रघुनाथ जी का भोग लगाया। तत्पश्चात सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर सैकडों की संख्या में भक्तगण मन्दिर में पहुंचे।
भाईदूज आज
भाई-बहिन के स्नेह का प्रतीक त्यौहार भाईदूज 15 नवंबर बुधवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बहिनें अपने भाईयों को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर उनसे रक्षा का वचन लेती हैं। वहीं भाई भी बहिनों को उपहार देते हैं।