सामान्य प्रेक्षक लहार क्षेत्र में लगातार कर रहे हैं निरीक्षण

निष्पक्ष निर्वाचन हेतु 62 मतदान केन्द्रों, आठ अंतर्राज्यीय एवं दो अंतर्जिला नाकों, स्ट्रांग रूम/ ईवीएम कमिश्निंग का किया निरीक्षण
रिटर्निंग अधिकारी लहार, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक

भिण्ड, 13 नवम्बर। लहार विधानसभा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कान्हूराज एच. बगाटे द्वारा आगमन के तुरंत बाद ही रिटर्निंग अधिकारी लहार, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एसडीओपी लहार एवं एसएचओ की बैठक ली गई। सामान्य प्रेक्षक द्वारा सोमवार तक कुल 62 मतदान केन्द्रों (34 संवेदनशील सहित) का निरीक्षण किया गया, सबसे दूरी वाले लिलवारी जैसे केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने लहार विधानसभा के संवेदनशील मतदान केन्द्रों ग्राम (बडी/ छोटी मोरखी, अहरौली, बैजला) में सुरक्षा बलों द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार एएमएफ एवं मतदाता संख्या की जानकारी ली गई और मतदान केन्द्रों पर पूर्व में घटित घटनाओं पर बीएलओ एवं मतदाताओं से चर्चा कर मतदान के भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु स्थिति का जायजा लिया और सावधानी के निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया के साथ पीडब्ल्यूडी मतदान प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।
सामान्य प्रेक्षक लहार द्वारा स्टेटिक सर्विलेंस टीम के आरठ अंतर्राज्यीय नाकों एवं दो अंतर्जिला नाकों का निरीक्षण कर उक्त नाकों पर आगमन एवं प्रस्थान के रजिस्टर का सत्यापन किया गया एवं एसएसटी कर्मियों को निर्देशित किया कि वे मतदाताओं को प्रभावित करने वाले धन/ नकदी, शराब या अन्य मूल्यवान वस्तुओं पर सतर्क रहें।
सामान्य प्रेक्षक लहार द्वारा भिण्ड स्थित स्ट्रांग रूम में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरों ईवीएम रैक एवं दरवाजों का निरीक्षण किया गया और ईवीएम कमीशनिंग कार्य हेतु आरओ/ एआरओ एवं कमीशनिंग टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस समय में सामान्य प्रेक्षक ने लहार विधानसभा के समस्त 43 सेक्टर अधिकारी की बैठक कर ईवीएम एवं मतदान दल के कार्य संबंधी जानकारी दी। नगर परिषद लहार के सभाकक्ष में वल्नरेवल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के बीएलओ की बैठक कर चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्भीकता से कार्य करने के निर्देश दिए। समय-समय पर माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक कर वार्तालाप की गई एवं माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया का संचालन एवं ईवीएम समीक्षा का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने लहार विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ के साथ विचार विमर्श करके मतदान केन्द्रों की स्थिति एवं मतदान केन्द्र पर मतदान प्रक्रिया की जानकारी (पूर्व इतिहास) और शांतिपूर्ण मतदान करने के उपाय/ सुझाव दिए। एसडीओपी एवं एसएचओ को समय-समय पर मतदान दल का काम शुरू होने तथा केन्द्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतीपूर्ण मतदान के लिए उपाय/ निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम/ ईवीएम कमिश्निंग का निरीक्षण कराया। सामान्य प्रेक्षक ने लहार विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं में विश्वास तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव होने के लिए सभी विभागों को सतर्क रहने के लिए तथा निष्पक्ष वातावरण में चुनाव हो इसके प्रयास में लगातार लगे हुए हैं।