स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

जामना रोड स्थित दिव्यांग विद्यालय परिसर में हुआ आयोजन

भिण्ड, 08 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय के समन्वय से जामना रोड स्थित दिव्यांग विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं नालसा द्वारा संचालित योजनाओं के आलोक में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सौरभ कुमार दुबे एवं जिला चिकित्सालय भिण्ड की मेडीकल टीम के डॉ. रविन्द्र चौधरी, डॉ. रविकांत जैन, डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. दिवेश शर्मा, डॉ. आरके मिश्रा, डॉ. सलोनी, डॉ. दलवीर सिंह, डॉ. रेखा शाक्य, संगीता यादव, राघवेन्द्र सिंह तोमर आदि चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
मेडीकल टीम द्वारा उक्त शिविर में मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं डिसेविलिटी सर्टिफिकेट बनाए गए एवं बच्चों का मेडीकल चेकअप, डेंटल चेकअप किया गया। शिविर में 17 बच्चों के डिसेबल सर्टिफिकेट बनाए गए एवं 22 बच्चों के परीक्षण किए गए एवं नालसा द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना अंतर्गत मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2007 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही समझाया गया कि मानसिक रोगियों के साथ भी अन्य लोगों के जैसे सामान्य व्यवहार की आवश्यकता है एवं मानसिक रोग एवं मानसिक अशक्तता के विषय में भ्रम व भ्रांतियों को दूर करने में हमें सहायक होना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल संचालक शिवभान सिंह राठौर एवं विद्यालय स्टाफ, बच्चे तथा पीएलव्ही भिण्ड नीलकमल सिंह नरवरिया उपस्थित रहे।