विधानसभा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का किया निरीक्षण
भिण्ड, 08 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को अपने निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण निर्वाचन के दौरान तीन बार कराए जाने के निर्देश हैं, इस संबंध में निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का निरीक्षण पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार किया गया। व्यय प्रेक्षक के निर्वाचन व्यय लेखा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पांच अभ्यर्थियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर पराग जैन द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा निरीक्षण में अनुपस्थित रहे निर्दलीय अभ्यर्थी पंकज शर्मा, बृजेन्द्र सिंह एवं विनोद कुमार जाटव को व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नोटिस जारी किए गए हैं। इसी प्रकार रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड रवि मालवीय द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा निरीक्षण में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी होशियार सिंह (शिवम चौधरी) समता मूलक समाज पार्टी को आयोग के निर्देशानुसार नोटिस जारी किए गए। उधर रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद अंकुर गुप्ता द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा निरीक्षण में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी सुरेश सिंह सोलंकी बहुजन समाज पार्टी को आयोग के निर्देशानुसार नोटिस जारी किए गए हैं।