भिण्ड, 07 नवम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत चमाडी गांव के पास ऑटो वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ग्वालियर पहुंचाया गया है। घटना सोमवार की सुबह सात बजे के आस-पास की बताई जा रही है।
जनकारी के अनुसार ग्राम डिरमन पाली निवासी कमलेश पुत्र बाबूलाल श्रीवास उम्र 40 साल, अपने पुत्र शैलू उम्र 15 साल के साथ अपनी मोटर साइकिल से झांकरी अपने निजी काम से जा रहे थे, परंतु चमाडी गांव से आगे निकलते ही पीछे से आ रहे ऑटो के चालक ने लापरवाही पूर्वक ऑटो चलाते हुए बाईक में पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही पिता पुत्र दोनों सडक पर गिर गए और कमलेश का सिर फट गया जिससे वे लहू लोहान हो गए और शैलू को भी गंभीर चोटें आई। पिता-पुत्र को राहगीर और डायल 100 के कर्मचारियों ने तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र गोहद लाकर भर्ती करवाया, प्राथमिक उपचार के बाद कमलेश और उसके पुत्र शैलू की गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस पर फोन लगाकर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए रैफर कर दिया। मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी ने अपने साथी पायलेट गजेन्द्र प्रजापति और ईएमटी सूरज के साथ शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंचे और बिना देरी किए पिता पुत्र को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर ले जाकर भर्ती करवा कर इलाज चालू करवाया, जिससे समय रहते पिता-पुत्र को सही उपचार मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।