मप्र के 68वें स्थापना दिवस पर कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली सलामी

भिण्ड, 01 नवम्बर। मध्य प्रदेश के 68वें स्थापना दिवस के अवसर पर निराला रंग बिहार भिण्ड में आयोजित मप्र स्थापना दिवस समारोह में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा आमजन को मप्र के 68वें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री, एएसपी संजीव पाठक, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, डिप्टी कलेक्टर विजय सिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, सीएमओ भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी सहित समस्त जिलाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्र गान गायन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।