भिण्ड, 01 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा मेहगांव के ग्राम कृपे का पुरा में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान विधानसभा मेहगांव में महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
उन्होंने रंगोली के रंगों से मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली बनाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई। जिले में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिले में स्वीप गतिविधियां प्रतिदिन आयोजित की जा रही हैं।