नामांकन वापसी का अंतिम दिन आज

भिण्ड, 01 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन-2023 में नाम वापसी का दिन अंतिम दिन दो नवंबर को संविक्षा के बाद अभ्यर्थी द्वारा दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। नामांकन वापसी की प्रक्रिया के पश्चात शेष रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
जिले के 1238 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट द्वारा घर से करेंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु 80 प्लस मतदाताओं एवं 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट द्वारा घर से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। जिले में 80 प्लस मतदाता एवं 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 28 हजार 428 है। जिसमें 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 17 हजार 822 है एवं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10 हजार 606 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में घर-घर जाकर 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं को प्रारूप 12-डी का वितरण किया गया। जिसमें 1238 द्वारा प्राप्ति दी गई।