कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश ने किया जनसंपर्क

भिण्ड, 29 अक्टूबर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने रविवार को शहर के कई मोहल्लों में जनंसपर्क कर कांग्रेस के समर्थन में बोट मांगे।
चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी ने जनसंपर्क शास्त्री नगर बी ब्लॉक सहित शहर के कई मोहल्लों में आमजनों से संपर्क कर 17 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस को जिताने की अपील की। इस दौरान उनका कई जगह लोगों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र भरत चतुर्वेदी ने भी शहर के अलग-अलग मोहल्लों में जनंसपर्क कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।
गोहद के कांग्रेस प्रत्याशी देसाई ने मौ में किया कार्यालय उदघाटन
गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केशव देसाई ने मौ के नया बस स्टैण्ड बली शाह दरगाह के बगल में अपने चुनाव का कार्यालय का उदघाटन निराले अंदाज में किया है। कार्यालय पर न झण्डा, न बैनर और न ही बैण्ड बाजे, ढोल नगाडे का कोलाहल, न कोई अतिथि, न ही किसी का भाषण। कार्यकर्ताओं के साथ फीता काटा गया, मिष्ठान वितरण किया और निकल गए ग्रामीण अंचल में मतदाताओं से बोट मांगने। कार्यकर्ताओं के साथ देसाई ने शेखुपुरा, असोहाना, बडेरा, बहेरा, रुपावई, खेरियाजल्लू, देंगवा, रतवा (महेन्द्र बाबा के आश्रम पर) जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।