भिण्ड, 27 अक्टूबर। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के अमायन एवं गोरमी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राकेश शुक्ला के चुनाव कार्यालय का उदघाटन विधिवत पूछा अर्चना के साथ फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी अशोक भारद्वाज, केशव सिंह भदौरिया, कोकसिंह नरवरिया, अवधेश सिंह, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, गुरुदेव नरवरिया सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंचासीन नेताओं ने अपने उदबोधन में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मप्र की सबसे बडी विधानसभा क्षेत्र मेहगांव से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राकेश शुक्ला को जिताने की अपील की।