15 हजार की विस्फोटक सामग्री के साथ महिला गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 22 अक्टूबर। शहर कोतवाली पुलिस ने वीरेन्द्र वाटिका के पास भिण्ड से एक महिला को 15 हजार रुपए कीमती विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिया के विरुद्ध धारा 286 भादंवि, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को शनिवार की शाम को सूचना मिली कि एक महिला विस्फोटक सामग्री लेकर कहीं जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त महिला को वीरेन्द्र वाटिका के पास पकड लिया और उसके कब्जे से 10 हजार बंब के पैकेट कीमत 15 हजार रुपए के बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने अपना नाम नरगिस बानो पत्नी सलीम मुसलमान निवासी वार्ड क्र.19 राधा कॉलोनी गौरी किनारा भिण्ड बताया है।