चोरी की चार घटनाओं के छह आरोपी गिरफ्तार

तीन लाख 20 हजार का चोरी का माल जब्त

भिण्ड, 22 अक्टूबर। रौन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरियों के मामलों में थाना पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तीन लाख 20 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक विगत एक माह से रौन थाना इलाके में यह चोर गिरोह रात्रि के समय गांवों में जाकर घरों में घुसकर चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और चोरों की धरपकड हेतु बनाई गई टीम ने छह चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह दो अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना इलाके में चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार शुदा आरोपियों की निशानदेही पर चांदी की छह तोडियां, सोने का एक मंगलसूत्र, 3120 रुपए नगदी, एक जोड़ी सोने के बाला, चांदी की एक करधौनी, सोने की चार अंगूठी, सोने की एक जंजीर, एक मनचली एवं एक जोडी झुमकी बरामद कर ली हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिलें, दो रॉड, एक कटर भी जब्त किया है। चोरों के कब्जे से जब्त सामान की कीमत करीब तीन लाख 20 हजार रुपए बताई गई है।