जान से मारने की नीयत से युवक को मारी गोली

अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भिण्ड, 22 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत धरई बंबा की कच्ची पुलिया के पास अज्ञात आरोपी ने युवक को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 307 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी यश चौहान पुत्र भूपेन्द्र सिंह उम्र 21 साल निवासी गोविन्द नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम को वह कहीं जा रहा था, तभी धरई बंबा कच्ची पुलिया के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली मार दी, जो उसकी बांए पैर की पिडली में लगी, जिससे वह घायल हो हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।