अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, बाईक भी बरामद

भिण्ड, 22 अक्टूबर। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में एसएसटी नाका मधुपुरा से पुलिस ने अवैध हथियारों एवं बाईक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं अमायन थाना पुलिस ने लहार तिराहा कस्बा अमायन से एक आरोपी को कट्टा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नयागांव थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि में एसएसटी नाका मधूपुरा पर बाईक सवार दो लोगों को रोक कर तलाशी ली तो उसमें एक आरोपी के कब्जे से चार जिंदा राउण्ड एवं दूसरे आरोपी से 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा राउण्ड तथा एक न्यू प्लेटिनर मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम पर्वत सिहं दौहरे उम्र 20 साल, पुष्पेन्द्र दौहरे उम्र 20 साल पुत्रगण मातादीन दौहरे निवासी ग्राम सुल्तानपुरा, थाना रमपुरा, जिला जालौन उप्र बताए हैं। इधर अमायन थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कस्बे में लहार तिराहे के पास एक युवक बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।