मालनपुर में मतदान के लिए प्रेरित करने स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ

भिण्ड, 20 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए शासन की मशीनरियां लगी हैं, परंतु मालनपुर क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल मतदान करने के लिए अपनी अनूठी पहल करने में पीछे नहीं है। मालनपुर से एक निजी स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने अपने शिवाजी पब्लिक स्कूल में 700 बच्चों के लगभग सुबह प्रार्थना में सभी बच्चों एवं स्कूल स्टाफ को को शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि हम सभी बच्चे अपने-अपने माता-पिता, परिजनों, साथ ही अपने पडोसियों को 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में जागरुकता की कडी में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें। पहले हर मतदाता को मतदान करने की सलाह दी जाए, बाद में अपने काम पर जाएं। पढाई के साथ-साथ अपने परिजनों को बोट डालने के लिए कहें।