भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले के शहर कोतवाली एवं देहात थाना क्षेत्र से दो किशोरियों के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस को फरियादिया राजकुमारी पत्नी रामौतार जाटव निवासी ग्राम बडेरी बडेपुरा थाना फू फ , हाल एमजेएस कॉलेज के पीछेे विनोद नगर भिण्ड में किराये का मकान ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री गत 17 अक्टूबर को भवानीपुरा में बडी माता के मन्दिर पर पूजा करने गई थी, तभी से वह बापिस घर नहीं लौटी है। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला है। फरियादिया ने शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा। वहीं देहात थाना पुलिस को फरियादी संतोष यादव निवासी सरस्वती नगर वार्ड क्र.35 इटावा रोड भिण्ड ने बताया कि गुरुवार की दोपहर में उसकी 15 वर्षीय पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई, जो वापिस नहीं लौटी। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।