भिण्ड, 20 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 21 हजार 200 रुपए से अधिक की अवैध शराब सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रौन थाना पुलिस को गुरुवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम निवसाई में एक महिला अपनी दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28 क्वार्टर देशी प्लेन शराब, 14 कैने ब्लैक फोर्ट सुपर स्ट्रोंग वीयर कुल कीमत 4060 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने अपना नाम बिट्टीबाई पत्नी स्व. प्रकाश बघेल उम्र 44 साल निवासी ग्राम निवसाई बताया है।
इसी प्रकार गोहद थाना पुलिस ने इमली वाली गली के पास वार्ड क्र.दो गंज बाजार से आरोपी गंधर्व सिंह पुत्र छोटेलाल कुशवाह उम्र 63 साल निवासी वार्ड क्र.दो गंज बाजार गोहद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 43 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 3440 रुपए की बरामद की है। एण्डोरी थाना पुलिस ने एण्डोरी नहर की पुलिया से आरोपी नरेश पुत्र केहरी सिंह तोमर निवासी ग्राम चंदोखर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे 20 क्वार्टर गोवा अंग्रेजी शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। फूफ थाना पुलिस ने क्वारी नदी के पास कनकूरा से आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र लखन सिंह यादव उम्र 55 साल निवासी ग्राम कनकूरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 33 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1980 रुपए की बरामद की है। मालनपुर थाना पुलिस ने कर्नोल फैक्ट्री के पास से मालनपुर से आरोपी रामलखन पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम मवई रिठौरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। मिहोना थाना पुलिस ने जगनपुरा गेट लहार-मिहोना रोड से आरोपी महेन्द्र कुमार पुत्र गोविन्द दास शर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम शिकारपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। नयागांव थाना पुलिस ने सगरा तिराहा से आरोपी कुलदीप पुत्र हवलदार राजावत निवासी ग्राम सगरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.5 लीटर देशी शराब कीमत 1750 रुपए की बरामद की है। बरोही थाना पुलिस ने यादव ढावा के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड से आरोपी सुखलाल पुत्र जिलेदार सिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम अमोल का पुरा, थाना नगर, जिला मुरैना, हाल तोमर ढाबा भिण्ड-ग्वालियर रोड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1680 रुपए की बरामद की है। ऊमरी थाना पुलिस ने काली माता मन्दिर के सामने ग्राम सिहुंडा से आरापी योगेन्द्र पुत्र रामपाल सिंह भदौरिया उम्र 37 साल निवासी सिहुंडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1440 रुपए की बरामद की है। देहात थाना पुलिस पुलिस ने रेल्वे क्रॉसिंग के पास अटेर रोड भिण्ड से आरोपी सत्यभान पुत्र रामप्रकाश यादव उम्र 35 साल निवासी रानी का ताल भिण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 1260 रुपए की बरामद की है।