चैकिंग के दौरान सात किलो 680 ग्राम चांदी जब्त

भिण्ड, 19 अक्टूबर। रौन थाना पुलिस द्वारा उप्र-मप्र की सीमा पर संचालित मछण्ड, विश्वारी थनूपुरा चैकिंग नाके पर एक व्यक्ति से सात किलो 680 ग्राम चांदी जब्त की गई है। उक्त व्यक्ति सोने-चांदी का व्यापारी बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में प्रदेश में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चैकिंग के चलते अंतर्राज्यीय नाका उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश की सीमा पर मछण्ड, विश्वारी थनूपुरा नाका पर चैकिंग के दौरान एक मोहित सोनी निवासी जालौन उप्र की तलाशी के दौरान सात किलो 680 ग्राम चांदी कीमती चार लाख 791 रुपए की जब्त की गई। उस व्यक्ति द्वारा मौके पर कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने पर उक्त चांदी को जब्त करने कीक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में रौन थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर एवं एसएसटी प्रभारी व मछण्ड चौकी पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।