दो किलो अवैध गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 19 अक्टूबर। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के वाटर वक्र्स-भीमनगर तिराहे के पास से दो किलो अवैध गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह राजपूत को विगत दिवस जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर के वाटर वक्र्स-भीमनगर तिराहे के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेचने के लिए खडे हैं। पुलिस बल ने बताए गए स्थान की घेराबंदी की और देखा कि दो व्यक्ति प्लास्टिक की पन्नी हाथ में लिए खडे हैं। उन्हें पकडकर तलाशी लेने पर उनके हाथों की पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा पाया गया। आरोपियों को थाने लेजाकर उनके कब्जे से दो किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत करीब 47 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्र.437/23 पंजीबद्ध किया गया।