ओम दिघर्रा नीट उत्तीर्ण कर मेडिकल अध्ययन हेतु विदेश रवाना

भिण्ड, 18 अक्टूबर। भिण्ड निवासी ओम दिघर्रा ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस की शिक्षा हेतु मध्य एशिया स्थित अंतर्राष्ट्रीय मेडीकल विश्वविद्यालय विसकेक में दाखिला मिला है। वे गत दिवस उक्त विवि में दाखिला लेने हवाई जहाज द्वारा रवाना हो गए।
यहां बता दें कि ग्राम जलपुरा अटेर, हाल बीरेन्द्र नगर भिण्ड निवासी ओम शर्मा दिर्घरा श्याम शर्मा के पुत्र एवं स्व. राकेश शर्मा एवं सुदामालाल दिर्घरा के प्रपोत्र हैं। उन्होंने प्राइमरी और मिडिल की शिक्षा मुन्नालाल स्कूल भिण्ड से प्राप्त की। 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड से प्राप्त की। उन्होंने 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की है।