फूफ एवं अटेर थाना प्रभारी को हटाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने लिख निर्वाचन आयोग को पत्र

केबिनेट मंत्री की अनुशंसा पर पदस्थ हुए थे दोनों थाना प्रभारी

भिण्ड, 18 अक्टूबर। अटेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मप्र के केबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की अनुशंसा पर विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की मंशा से अटेर अनुभाग के फूफ एवं अटेर थाना प्रभारियों की पदस्थापना के संबंध में अटेर के कांगे्रस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को पत्र लिखकर थानेदारों को जिले से बाहर स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में अटेर विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी हेमंत सत्यदेव कटारे ने कहा है कि मप्र के भिण्ड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र क्र.नौ से अरविंद सिंह भदौरिया केबिनेट मंत्री मप्र एवं भाजपा से घोषित प्रत्याशी हैं। उनके द्वारा लिखित पत्र की अनुशंसा के आधार पर अपने विधानसभा क्षेत्र अटेर के पुलिस थाना अटेर में थाना प्रभारी के पद पर निरीक्षक प्रशांत कुमार यादव की एवं पुलिस थाना फूफ में निरीक्षक रामनारायण सिंह भदौरिया की पदस्थापना कराई गई है। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त निरीक्षक भाजपा प्रत्याशी मंत्री के प्रति समर्पित हैं। इन दोनों थाना प्रभारियों के पद पर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। इन दोनों थाना प्रभारियों की पदस्थापना अन्य जिले में कराए जाने की मांग कांगे्रस प्रत्याशी कटारे ने की है।
कटारे ने पत्र के साथ मुख्य निर्वाचन आयुक्त को डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया मंत्री सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग मप्र शासन भोपाल द्वारा लिखे गए अनुशंसा पत्रों की प्रतियां भी प्रेषित की है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भाजपा प्रत्याशी की लिखित अनुशंसा के आधार पर अन्य निरीक्षक विश्वजीत सिंह परिहार एवं बृजेन्द्र सिंह सेंगर की भी पदस्थापनाएं जिले में कराई गई हैं। पत्र की प्रतियां मुख्य निर्वाचन आयुक्त भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भिण्ड को भी प्रषित की गई हैं।