युवक ने गोली मारकर की आत्म हत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 18 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत झांसी मोहल्ले में एक युवक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम सोनी उम्र 51 साल निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि मंगलवार की रात्रि में उसके छोटे भाई रामकिशोर सोनी उम्र 40 साल ने झांसी मोहल्ला भिण्ड स्थित भानजे के मकान में स्वयं को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।