अटेर के पूर्व विधायक ने दिया भाजपा से इस्तीफ

भिण्ड, 17 अक्टूबर। अटेर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से दो बार के पूर्व विधायक रहे मुन्नासिंह भदौरिया ने पार्टी द्वारा टिकिट न होने से नाराजगी के चलते मंगलवार को अपनी इस्तीफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया है। उन्होंने इस्तीफे की एक प्रति जिलाध्यक्ष को भी सौंपी है। क्षेत्र के लोगों चर्चा है कि पूर्व विधायक अटेर विधानसभा से 2023 के चुनाव में किसी अन्य दल से चुनाव लड सकते हैं।