ईव्हीएम और वीवीपैट के प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

भिण्ड, 17 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईव्हीएम और वीवीपेट के प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, सभी आरओ, एआरओ और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष ढंग से कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया जाता है। भिण्ड जिले की सभी पांच विधानसभाओं के लिए एफएलसी की गई। जिले 1476 मतदान केन्द्र पर कार्यरत वीयू एवं सीयू और वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के दौरान मशीनों की विधानसभा अनुसार सूची तैयार की गई। किस विधानसभा के लिए कौन सी ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन जाएगी और किस विधानसभा के लिए कौन सी ईव्हीएम एवं वीवीपेट रिजर्व का रेण्डमाइजेशन किया गया।