भिण्ड, 15 अक्टूबर। विश्व कप के मैच में पाकिस्तान से भारत की टीम जीतने के बाद खेल प्रेमियों ने जश्न मनाया। क्रिकेटर श्रेयस अय्यर द्वारा लगाए गए जीत के चौके के बाद धनवंतरी कॉम्प्लेक्स पर खेल प्रेमियों ने आतिशबाजी चलाकर एवं तिरंगे लहराए जीत का जश्न मनाया। साथ में भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष किया एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर खेल प्रेमी अतुल रमेश पाठक ने कहा कि भारत खेल की दुनिया में विश्वगुरू बनकर उभर रहा है। देश को भारतीय खिलाडियों पर गर्व है। विश्व कप में भारतीय टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है। निश्चित रूप से हम विश्व विजेता बनेंगे एवं भारतीय क्रिकेट प्रगति के पथ पर अग्रसर है। नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जिससे युवाओं में खेल प्रति उत्साह, उमंग, उल्लास और खिलाडियों के प्रति प्रेम बडा है। क्रिकेट प्रेमी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि हमें ये मैच देख के बहुत मजा आया। वल्र्ड कप में पाकिस्तान को हराना वल्र्ड कप जीतने जैसा है एवं इसी जोश के साथ टीम इंडिया खेलती रही तो वल्र्ड कप जरूर जीतेंगे। इस अवसर पर छुटंकी समाधिया, कौशलेन्द्र राजावत, विष्णु शर्मा, सौरव जैन, भानु जयंत, राकेश जैन, पावन जैन, बंटी गौर, मयंक कुमार, पियूष जैन, प्रशांत शर्मा आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।