भिण्ड, 15 अक्टूबर। गोहद थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास एवं अन्य धाराओं के अपराध में फरार चल रहे 10-10 हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जरिए मुखबिर गोहद थाना पुलिस को सूचना मिली कि धारा 147, 148, 149, 307, 336, 294, 506 भादंवि एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के अपराध क्र.31/23 में फरार चल रहे आरोपीगण किसी काम से अपने घर पिपरौली आए हुए हैं। पुलिस बल ने आरोपियों के गांव पिपरौली पहुंचकर तलाश की लेकिन वह नहीं मिल। इसके पश्चात मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी अपने मकान के पीछे कुछ दूरी पर धान के खेत में छुपे हुए हैं। पुलिस टीम ने दशिव देकर घेराबंदी करते हुए धान के खेत से दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 306 बोर की एक बंदूक, एक जिंदा करतूस, 315 बोर का एक कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया।