भिण्ड, 11 अक्टूबर। लहार थाना पुलिस ने पुलिस ने बीती रात्रि संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त किया है।
थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस गस्त के दौरान पचपेडा तिराहे पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला, उसकी जब तलाशी ली गई तो युवक के पास से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला। पूछताछ के दौरान उसने अपना बिट्टू शर्मा पुत्र अखलेश शर्मा निवासी वार्ड क्र.15 स्नेह नगर कॉलोनी लहार बताया। पुलिस ने आरोपी को लहार न्यायालय में पेश किया, न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया। उक्त आरोपी पर पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है।