भिण्ड, 30 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत मुडिय़ाखेरा चौराहा के पास हनुमान मन्दिर के सामने अटेर रोड पर दो अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सौरभ पुत्र विष्णु कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम मिहोनी ने पुलिस को बताया कि गत 26 सितंबर की देर शाम को जब वह अपने गांव जा रहा था, तभी मुडिय़ाखेरा चौराहा के पास हनुमान मन्दिर के सामने अटेर रोड पर दो अज्ञात लोगों ने उसे जान से मारने की नीतय से कट्टे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी के होश में आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।