आर्य ने किया तीन लाख लीटर क्षमता वाली टंकी का भूमि पूजन
भिण्ड, 28 सितम्बर। नगर पालिका गोहद क्षेत्र के वार्ड क्र.नौ में लंबे वक्त से चली आ रही पेयजल समस्या को खत्म करने के लिए तीन लाख लीटर क्षमता वाली टंकी का भूमि पूजन भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोहद से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने किया। इस टंकी के निर्माण के बाद बडा बाजार, वार्ड क्र.नौ, 10, 11 के छह सैकडा से अधिक घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा।
भूमि पूजन के दौरान मंच से लालसिंह आर्य ने कहा कि 10 वर्ष पहले मैंने कहा था कि नगर के घरों में तीन मंजिल तक पानी पहुंचाऊंगा पर पता नहीं गोहद को किसकी नजर लग गई और बीच में पांच वर्ष की दूरी हो गई। इस कारण जलावर्धन योजना खटाई में पड गई, लेकिन मैं लगा रहा। आज 118 करोड की जलावर्धन योजना मूर्ति रूप ले चुकी है। नगर में जगह-जगह काम चालू है, टंकियां बन रही है। पाइप लाइन बिछ रही हैं और यहां सातवीं टंकी का भूमि पूजन करते हुए जलावर्धन योजना के अधिकारियों से कहा कि क्वालिटी में समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
कार्यक्रम का संचालन आशीष शर्मा ने किया। आभार वार्ड क्र.10 की पार्षद मीना बेगम ने व्यक्त किया। भूमि पूजन के दौरान मंच पर मनीष पुल्ली दीक्षित, रम्मू भार्गव, रामस्वरूप पहलवान, सुरेश बौहरे, ग्याराम, रामस्वरूप राठौर, रामदत्त शर्मा, राजा परिहार, प्रताप श्रीनिवास, संतोष राठौर, चेतन रामेश्वर गुर्जर, अवधेश, प्रदीप स्वामी, माधव भटेले, जल आवर्धन योजना के अधिकारी शिवम दीक्षित, राहुल शर्मा, स्नेहा शर्मा मौजूद रहे।
मालनपुर में नल-जल योजना का किया शिलान्यास
नल-जल योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में गोहद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने कहा कि में मालनपुर में 18 करोड की योजना का शिलान्यास किया गया है। जिससे घर घर पानी पहुंचेगा और पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस दौरान उन्होंने जनता से आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मालनपुर में कॉलेज की मांग की। जिस पर उन्होंने साल भर के भीतर इसे स्वीकृत कराने का भरोसा दिया।
इस दौरान मालनपुर नगर परिषद अध्यक्ष राजश्री किरार, पूर्व मण्डी अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर, पार्षद उदय सिंह एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आर्य ने पत्रकारों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। जिसमें पत्रकार लालजी भदौरिया, चरण सिंह भदौरिया, परमाल सिंह तोमर, बृजभूषण सिंह कुशवाह, पहलवान सिंह राजावत, विष्णु गौड आदि को सम्मानित किया गया।